मालत पंचायत में सड़क न होने ग्रामीण में रोष
(जी.एन.एस) ता.13 नेरवा सरकार हरे एक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत है। चौपाल उपमंडल की मालत पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव धारछड़ी, हरिजन बस्ती पाइंदा, कराई, क्यार व हिमोलवा गांव के लोग सरकार के नुमाईंदों व सरकार के आगे गांव तक सडक़ पहुंचने की गुहार लगा लगा कर थक चुके है, परंतु उनकी इस मांग पर न