रौनाही पुलिस व आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब
मारुति कार से तस्करी के लिए ले जायी जा रही थी अंग्रेजी शराब की 129 शीशी सोहावल-फैजाबाद । रौनाही थाना क्षेत्र में पशु बाजार के निकट मारुति कार से तस्करी के लिए ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब की 129 शीशी रौनाही पुलिस और अबकारी निरीक्षक ने बरामद किया। जिसकी कीमत 54 हजार से ज्यादा बतायी जाती है। शुक्रवार की रात हाइवे पर गश्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक के साथ