भाजपा ने कलटी मारी, बोला राममंदिर के बारे में शाह ने कुछ नहीं कहा
नई दिल्ली। भाजपा ने राममंदिर पर एक बयान को उसके प्रमुख अमित शाह से जोड़ने को लेकर एआईएमआईएम नेता असादुद्दीन ओवैसी पर आज प्रहार किया और कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने तेलंगाना यात्रा क दौरान इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया। भाजपा ने ट्वीट किया कि राममंदिर शाह की एक दिवसीय हैदराबाद यात्रा के एजेंडे में नहीं था। पार्टी की प्रतिक्रया तब आयी है जब ओवैसी ने कुछ बयानों को