पीडिता के पिता को जेल भिजवाने में था भाजपा विधायक कुलदीप सिंह हाथ
लखनऊ। उन्नाव कांड में पीडिघ्त किशोरी के पिता को फर्जी तरीके से तमंचे की बरामदगी दिखाकर जेल भेजने के षड्यंत्र के सूत्रधार भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ही थे। सीबीआइ जांच में यही तथ्य सामने आए हैं। विधायक सेंगर किशोरी के पिता की पिटाई से लेकर उनके खिलाफ माखी थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने के दौरान विधायक फोन पर सक्रिय थे। विधायक सेंगर ने उन्नाव की तत्कालीन एसपी पुष्पांजलि