न्यूजीलैंड की ट्रयूडी संग जखोली के अर्जुन ने लिए सात फेरे
(जी.एन.एस) ता.15 रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक स्थित घरड़ा गांव में आई विदेशी दुल्हन इन दिनों सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नौकरी की तलाश में न्यूजीलैंड गए घरड़ा के युवक अर्जुन बुटोला को वहां एक युवती से प्यार हो गया, लेकिन ब्याह रचाया घरड़ा में। वह भी ठेठ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार। जिससे आसपास के गांव वाले भी अर्जुन के मुरीद बने हुए हैं। अर्जुन बुटोला पढ़ाई करने