चित्रकूट में टेंपो में मरने वालो की संख्या दस पहुुची
चित्रकूट। डंपर तथा टैंपो की टक्कर में आज चित्रकूट में दस लोगों की मौत हो गई है। इनमें आठ छात्राएं हैं। सभी लोग टैंपो में सवार होकर स्कूल के लौट रही थीं।चित्रकूट में झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें आठ लोगों की मौके पर ही हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में आठ छात्राएं हैं, यह सभी कालेज के घर लौट