नदियों को बचाने आए इंदौर के सैकड़ों युवा
(जी.एन.एस) ता. 18 इंदौर नदियों को बचाने की देशभर की मुहिम में शहर के साइक्लोफ्रीक समूह के साथ स्कूलों, कॉलेजों के बच्चे और अन्य नागरिक भी शामिल हुए। रविवार को सुबह 6 बजे रवींद्र नाट्यग्रह से 100 से अधिक लोगों के साथ शुरु हुई साइक्लोथन पलासिया चौराहा, एलआईजी, एम आर 9, सत्यसांई, बाम्बे हॉस्पिटल, बंगाली चौराहा, पिपलियाहाना और आईटी पार्क होते हुए साढ़े सात बजे रीजनल पार्क पंहुची। नगर निगम