कर्सियांग में कपड़ा व्यापारियों ने खोली दुकानें, निकली शांति रैली
(जी.एन.एस) ता. 18 दार्जिलिंग गोरखालैंड की राज्य की मांग को लेकर बेमियादी पहाड़ बंद शनिवार को भी यथावत रहा। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। हिल्स में दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं, जबकि कर्सियांग में कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकाने खोलीं, वाहनों का आवागमन जारी रहा। शुक्रवार को कालिम्पोंग व मिरिक में घटी घटना से उत्पन्न तनाव शनिवार को भी यथावत रहा।राज्य सरकार से जारी आदेश