उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के गांवों में हमला, 30 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता. 19 कानो उत्तर – पश्चिम नाइजीरिया के गांवों में हमले के दौरान कम – से – कम 30 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घातक हमले मवेशी चुराने और अपहरण करने वाले गिरोहों ने किया है। जामफारा राज्य के माराडुन जिले के पांच गांवों में मोटरसाइकिलों पर सवार सशस्त्र हमलावरों ने हमला कर दिया। लुटेरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और मवेशी चुरा