पति की पहली शादी के बारे में पता चला तो परेशान रहने लगी थी एयर होस्टेस अनीशिया
(जी.एन.एस) ता. 19 नई दिल्ली छत से कूदकर मौत को गले लगाने वाली एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा की मौत की वजह पति की पहली शादी थी। जांच में पता चला है कि दोनों के बीच मयंक की पहली शादी के बारे में पता चलने के बाद से परेशान रहती थी अनीशिया। अनीशिया ने कूदने से पहले अपनी दोस्त को मेसेज किया था। दोस्त को मेसेज कर अनीशिया ने मदद मांगी