संसद में पास हुआ SBI से जुड़ा बिल, दुनिया की टॉप 50 बैंकों में होगा शामिल
(जी.एन.एस) ता.19 नई दिल्ली राज्यसभा में स्टेट बैंक (निरसन व संशोधन) विधेयक 2017 के पास होने के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के साथ छह अनुषंगी बैंकों के विलय के विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है। इस विलय के साथ ही एसबीआई संपत्ति के हिसाब से दुनिया की टॉप 50 बैंकों में शामिल हो गया है। बैंक का अब टोटल कस्टमर बेस 37 करोड़ हो गया है। गौरतलब