18 साल बाद जेल के कैदी से मिलने पंहुचे परिजन मायूस
फर्रुखाबाद। बीते 18 साल बाद सेन्ट्रल जेल में बंद कैदी से मिलने पंहुचे परिजन उसके ना मिलने से मायूस हो गये। उन्होंने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से भेट करने का प्रयास किया लेकिन उनकी मुलाकात नही हो सकी। जिसके बाद परिजन मायूस होकर चले गये। जनपद हरदोई के ग्राम बेहटा गोकुल उमरौली निवासी जगदीश पुत्र रामदुलारे बीते वर्ष 2001 में सेन्ट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काटने आया था।