पर्यावरण के लिए पाॅलीथीन प्रयोग न करने का संकल्प लेें: पुलकित खरे
जागरूक होकर जनपद को पाॅलीथीन मुक्त बनाना है- जिलाधिकारी हरदोई। जनपद को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के उदेश्य एवं लोगों में पाॅलीथीन को न प्रयोग करने हेतु जागरूकता फैलाने के लिए स्वर्ण जयंतीरूडीएमः चैराहे से आयोजित स्कूली बच्चों की विशाल रैली को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को पर्यावरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए पाॅलीथीन प्रयोग न