मजीठिया को प्रधान बनाने की मांग पर बैठक दौरान घिरे सुखबीर बादल
(जी.एन.एस) ता.20 मानसा शिरोमणि अकाली दल के हरियावल दस्ते को सरगर्म करने के लिए पिछले दिनों सुखबीर सिंह बादल द्वारा एक हंगामी बैठक बुलाई गई जिसमें यूथ विंग के पंजाब में से सीनियर नेता शामिल हुए। सूत्रों अनुसार पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को बैठक में उपस्थित यूथ नेताओं व वर्करों ने स्पष्ट कहा कि पार्टी के संविधान मुताबिक यूथ विंग की बागडोर एक व्यक्ति के हवाले की जाए और