प्यार और रिश्ता बार-बार पाना मुश्किल है : रणबीर कपूर
(जी.एन.एस) ता. 20 बॉलिवुड के फिल्मी ‘संजू’ यानी रणबीर कपूर इन दिनों दो बातों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। पहली बात संजय दत्त की बायॉपिक में निभाया गया उनका शानदार रोल और दूसरी बात है उनकी लाइफ का नया-नया प्यार आलिया भट्ट। अपनी मोहब्बत को लेकर आलिया और रणबीर का हर बार एक नया और उलझा हुआ बयान उनकी मोहब्बत की कहानी को एक नई गॉसिप दे जाता है।