असम: एक मस्जिद के अंदर बाइबल और वेद पढ़ते हैं लोग
(जी.एन.एस) ता. 20 गुवाहाटी देश के कई इलाकों से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें अक्सर आती रहती हैं। इस तरह की हिंसा में जहां सामाजिक तानाबाना तो बिगड़ता ही है, जानमाल का भी काफी नुकसान होता है। इन सबके बीच देश में एक ऐसी मस्जिद भी है जहां सांप्रदायिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल देखने को मिलती है। यहां बात हो रही है असम के काचर जिले में स्थित जामा मस्जिद की।