स्कूल में दलित कुक का पैरेंट्स ने किया विरोध, 75 लोगों के खिलाफ FIR
(जी.एन.एस) ता. 20 तिरुपुर तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में दलित महिला द्वारा खाना पकाने का विरोध गैर दलित अभिभावकों ने किया है। उच्च जाति के अभिभावकों ने ऐलान किया है कि अगर दलित महिला ने खाना पकाया तो वे लोग स्कूल का संचालन नहीं होने देंगे। हैरानी की बात यह है कि ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर ने अभिभावकों के दबाव में आकर दलित कुक की तैनाती का आदेश