अमित शाह का संगठन को हर हाल में टास्क पूरा करने का अल्टीमेटम
(जी.एन.एस) ता. 19 रांची भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का प्रबंधकीय कौशल कार्यकताओं से लेकर सरकार तक को एक कसौटी में कसने में सफल रहा। तमाम कील-कांटे दुरुस्त करते हुए शाह सरकार और संगठन को टास्क दे गए तो यह भी तय मानिए कि परफॉर्मेंस की निगरानी भी शुरू हो गई। छोटी-छोटी बातें हैं और इन्हीं बातों में शाह का प्रबंधन दिखता है। नियमित मीटिंग करिए, बैठकों की प्रोसीडिंग