इंडिगो के पांच ए-320 नियो विमान पर अगस्त के मध्य तक उड़ान भरने पर लगी रोक
(जी.एन.एस) ता. 26 मुंबई देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो के पांच ए-320 नियो विमानों में प्रैट एंड व्हिट्नी के त्रुटिपूर्ण इंजन पाए जाने के चलते इनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। इन विमानों के अगस्त के मध्य तक परिचालन में वापस आने की संभावना है। कंपनी ने जानकारी दी कि उसने अपने इन विमानों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़ा किया है। नागर विमानन