चोरों ने डिपो को बनाया निशाना, हजारों की नकदी पर किया हाथ साफ
(जी.एन.एस) ता.26 चिंतपूर्णी चिंतपूर्णी-छपरोह पंचायत के सरकारी डिपो में नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर बुधवार देर रात सरकारी डिपो के शटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखी नकदी को ले उड़े जबकि डिपो में रखे हुए राशन को हाथ तक नहीं लगाया। जिस डिपो में चोरी हुई है, उसके साथ 2 दुकानें और भी बनी हुई हैं। एक दुकान के अंदर तो सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगे