‘ब्लू व्हेल’ के जबड़े में फंसने से बचा छात्र, सकते में स्कूल
(जी.एन.एस) ता. 19 रांची आशीष सिंह, धनबाद। देश-विदेश में चिंता का विषय बने ‘ब्लू व्हेल’ गेम के चक्रव्यूह में बच्चों के फंसने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला धनबाद में भी सामने आया है। यहां के एक बड़े सीबीएसई स्कूल की कक्षा चौथी के एक बच्चे की बांह में ब्लू व्हेल की आकृति पर शिक्षिका की नजर पड़ गई।शिक्षिका की सूचना पर स्कूल प्रबंधन भी सकते