चन्द्रग्रहण के चलते 26 वर्ष बाद दिन में काशी की गंगा आरती
वाराणसी । दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्वविख्यात नैत्यिक सांध्य गंगा आरती शुक्रवार को चंद्रग्रहण के कारण दिन में ही आयोजित की गई। घाट पर गंगा सेवा निधि व गंगोत्री सेवा समिति की ओर से नियमित आरती की जाती है। दिन में 2.54 बजे सूतक काल शुरू होने के कारण इसे एक बजे ही शुरू करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि दोपहर में गंगा आरती होने की वजह से