रेलवे स्टाल पर रेल नीर के अलावा अन्य ब्रांड मिला तो जुर्माना
शाहजहांपुर। ट्रेनें घंटों लेट होने से यात्री परेशान रहते हैं। कई ट्रेनें रद चल रही हैं। खानपान की सामग्री घटिया होना कोढ़ में खाज की तरह है। ट्रेनें आने के समय पानी बंद हो जाता है। कई स्टेशनों पर मानक के विपरीत और अधिक कीमत पर पानी बिकता रहता है। रेलवे प्रशासन ने रेल नीर के अलावा अन्य ब्रांड के पानी बोतल बेचने पर रोक लगा दी है। इसकी बिक्री