अन्नदाता संस्कृति फाउंडेशन द्वारा आई,पी,एम, किसान खेत पाठशाला का सात दिवसीय कार्यक्रम
बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्र में भी सशक्तिकरण परवान चढ़ रहा है निशुल्क प्रयासों के सफल होने का प्रमाण साबित हो रहे हैं समाजसेवी स्वयंसेवक संगठनों में जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण जनपद के हरख ब्लॉक के ग्राम लक्ष्मणपुर में अन्नदाता संस्कृति फाउंडेशन द्वारा आई,पी,एम, किसान खेत पाठशाला सात दिवसीय कार्यक्रम में जैविक भवन लखनऊ से आये ट्रेनर धर्मेंद्र जी ने बताया किसानों के उत्पादन में प्रयुक्त हो रहे फसल सुरक्षा रसायनों के प्रयोग