गाय के नाम पर मुस्लिमों का बंद हो कत्ल, वर्ना फिर टूटेगा देश: PDP
(जी.एन.एस) ता. 28 जम्मू जम्मू-कश्मीर के पीडीपी नेता मुजफ्फर बेग ने मॉब लिन्चिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर धमकी दी कि अगर मुसलमानों का कत्ल नहीं रुका तो देश का एक बार फिर से बंटवारा होगा। बेग ने कहा, गाय और भैंस के नाम पर मुसलमानों का कत्ल बंद करें, वर्ना नतीजे अच्छे नहीं होंगे। बेग ने कहा, 1947 में एक बंटवारा पहले