विदेश भेजने का झांसा दे 15 पंजाबियों समेत 100 बनाए बंधक, 3 की हत्या
(जी.एन.एस) ता.05 बरनाला कनाडा भेजने का झांसा देकर अवैध ट्रैवल एजेंटों ने 15 पंजाबियों समेत 100 से ज्यादा युवकों को बेंगलुरु के पास जंगल में बंधक बना लिया है। उनसे गन प्वाइंट पर घर से पैसे मंगवाए जाते हैं और न देने वालों को गोली मार दी जाती है। यह सनसनीखेज खुलासा जान बचाकर पहुंचे बरनाला के गुरप्रीत सिंह ने किया है। गुरप्रीत के अनुसार, तीन युवकों की हत्या उसके