स्कूल जाने के लिए छात्रों ने खुद बनाया पुल, सरकार को दिखाया आईना
(जी.एन.एस) ता. 21 देहरादून उत्तरकाशी जिले में 2013 की आपदा में टूटे पुल अब तक नहीं बनाने से परेशान छात्र-छात्राओं ने सरकार को आईना दिखाया है। बुधवार को भंकाली इंटर कालेज में पढ़ने वाले 20 छात्र-छात्राओं ने विंसी गाड में लकड़ी का वैकल्पिक पुल बनाया और स्कूल गए। असी गंगा घाटी में विंसी गाड का यह पुल 2013 की आपदा में टूट गया था। पुल टूटने से कई गांवों की