बंधक बनाकर लूटा केबल, सुरक्षा को कोल कर्मियों का प्रदर्शन
(जी.एन.एस) ता. 21 धनबाद ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बैजना कोलियरी की 29 नंबर भूमिगत खदान में देर रात केबल लुटेरों ने धावा बोल खदान के अंदर से 126 मीटर केबल काट लिए। लुटेरों ने खदान में प्रवेश कर वहां कार्यरत तीन कोल कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। उसके बाद लौटते समय दो सुरक्षा कर्मियों से भी बंधक बनाकर मारपीट की। लुटे गए केबल की कीमत 3.78 लाख