टाइगर ट्रेपिंग के लिए लगाए थे कैमरे, 112 साल बाद दिखा ये नन्हा जीव
(जी.एन.एस) ता. 23 रायपुर फोर्थ टाइगर मॉनिटरिंग प्रोग्राम के तहत गरियाबंद के उदंती में लगाए गए कैमरों में विलुप्त हो रहे सबसे छोटे हिरण (माउस डियर) की तस्वीर कैद हुई है। उदंती टाइगर रिजर्व के सीएफ ओपी यादव का दावा है कि इसकी तस्वीर 112 साल बाद किसी कैमरे में आई है। इससे पहले 1905 में ब्रिटिश स्कॉलर ने तस्वीर ली थी। नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से मई-जून