कागज में लिखा मम्मी मुझ पर शक करती हो और कूद गई किले से
(जी.एन.एस) ता. 26 भोपाल डॉक्टर बनने के लिए नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी कर रही छात्रा ने दोपहर 1 बजे के लगभग किले से डेढ़ सौ फीट की ऊंचाई से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को छात्रा का शव गूजरी महल के ऊपर पड़ा मिला। शव के पास ही छात्रा का बैग पड़ा था।बैग में मिले आईसी से मृतका की पहचान डॉली श्रोती के रूप में हुई।