मां के इस मंदिर में नहीं है मां की प्रतिमा, दो सौ सालों से पूजा हो रही शिलाखंड की
(जी.एन.एस) ता. 26 रायपुर यहां की पुरानी बस्ती इलाके में मां शीतला मंदिर में माता की प्रतिमा नहीं है, बल्कि यहां एक शिलाखंड को ही माता के रूप में पूजा जाता है। पांचवीं शताब्दी के इस शिलाखंड के रूप में ही 21 देवियां विराजित हैं। पत्थर रूप में ही उनकी पूजा की जाती है।माता को हमेशा ठंडा भोग और पंचामृत ही अर्पित किया जाता है। होली के सातवें दिन शीतला