बीयर पीकर निकले थे माता के दर्शन को, कर दी ऐसी हरकत
(जी.एन.एस) ता. 28 इंदौर घरों के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों के कांच फोड़ने वाले गिरोह के छह और अन्य तोड़फोड़ में 3 लोगों को एरोड्रम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लिस्टेड गुंडों के बेटे और भानजे भी शामिल हैं। गिरोह ने राजेंद्र नगर, भंवरकुआं व चंदन नगर थाना क्षेत्र में छह वारदात करना कबूला है। आरोपी शराब और नाइट्रावेट का नशा करते हैं। पुलिस तीन और बदमाशों