LIC, ओरिक्स, SBI खरीदेंगे 4500 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू
(जी.एन.एस) ता.30 मुंबई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्त-पोषण कारोबार में लगी आई.एल. एंड एफ.एस. को अपने मौजूदा शेयरधारकों एल.आई.सी., ओरिक्स कॉर्प और एस.बी.आई. की ओर से बड़ी राहत मिली है। 3 कंपनियों ने आज आई.एल. एंड एफ.एस. के प्रस्तावित 4500 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू को खरीदने की घोषणा की है। वित्तीय संकट से जूझ रही इस कंपनी की सालाना आम बैठक (ए.जी.एम.) के बाद यह घोषणा की गई है।