सिखों के मसलों पर अकाली चुप,जाखड़ बोले गुनाहों का अंजाम भुगतने से डरते हैं बादल
(जी.एन.एस) ता 29 फतेहगड़ चूड़ियां पंजाब कांग्रेस के प्रधान और गुरदासपुर से लोकसभा उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने अपने अाप को सच्चा सिख बताते बादलों की सख्त आलोचना की। फतेहगड़ चूड़ियां में वर्करों को संबोधित करते जाखड़ ने कहा कि यह बात सारा पंजाब जानता है कि वह सदा ही सिखों को लाभ पहुंचाने के लिए वचनबद्ध रहे हैं और लोग उन की राजनीतिक विचारधारा से भी अच्छी तरह परिचित हैं