ट्रेन में नशे में धुत फौजी ने महिला और उसकी बेटियों से की अश्लील हरकत
(जी.एन.एस) ता 29 अंबाला कोटा से उधमपुर जा रही ट्रेन में नशे में धुत फौजी ने महिला और उसकी बेटियों के साथ छेडख़ानी कर दी। पीड़ित महिला ने पहले तो शोर मचाया और उसके बाद ट्रेन में मौजूद टीटी को फौजी के खिलाफ शिकायत सौंपी। जैसे ही सूचना अंबाला जीआरपी के पास पहुंची तो सेना पुलिस व जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर सात पर आकर रुकी ट्रेन से फौजी को गिरफ्तार