चलो फिर एक बार तनिक गांधीजी का सुस्मरण करे, साथ में लालजी का भी…!
(जी.एन.एस) ता.02 आज 2 अक्तूबर से लेकर आनेवाले 2 अक्तूबर तक पुरे देश में महात्मा गांधीजी के बारे में विचार विमर्श, वाद विवाद संवाद शुरू हो गया है। १८६९ में गुजरात के पोरबन्दर में जन्मे मोहनदास करमचन्द गाँधी नामक एक साधारण सा मानव कैसे महामानव और महात्मा गाँधी बना उसकी गाथाये फिर एक बार दोहराई जायेंगी। नेतागण गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेने की हिदायते देंगे। आम आदमी को सत्यवादी–अहिंसावादी