बिहार में बंदरों का एक गांव, हालत ऐसी कि तीर-कमान लेकर चलते ग्रामीण
(जी.एन.एस) ता.02 सुपौल सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र का एक बड़ा इलाका बंदरों के आतंक में है। कुछ वर्ष पूर्व बाहर के लोगों ने नेशनल हाइवे पर बंदरों के झुंड को लाकर उतार दिया था। इस झुंड ने सरायगढ़ गांव में अपना स्थाई आवास बना लिया। इस ग्रामीण इलाके में 400 से अधिक बंदर हैं। पूरा का पूरा गांव बस गया है। हालत यह है कि बंदरों के खौफ से लोग जागकर