पोते की बीवी की जलाकर हत्या, 80 वर्षीय बुजुर्ग को कोर्ट ने दी उम्रकैद
(जी.एन.एस) ता 29 नई दिल्ली अदालत ने 80 साल के बुजुर्ग को दुर्लभ अपराध के लिए उम्रकैद सुनाई है। अपने पोते की पत्नी की जलाकर हत्या करने के मामले में बुजुर्ग को उम्रकैद दी गई है। चंदर सिंह नाम के इस बुजुर्ग ने पोते की बीवी पर केरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था। डिस्ट्रिक्ट ऐंड सेशन्स जज दीपक जगोत्रा ने कहा, ‘पोते की पत्नी का खयाल रखने