उधार दिए रुपयों का 3 गुना वसूलने के बाद किया बेइज्जत, लगाई फांसी
(जी.एन.एस) ता. 29 ग्वालियर हुरावली में डेयरी संचालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक का सुसाइड नोट कमरे में मिला है। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि उधार लिए रुपयों का दो से तीनगुना चुकाने के बाद भी सूदखोर घर आकर बच्चों के सामने उसे बेइज्जत करते हैं। सूदखोरों के अपमान से बचने के लिए फांसी लगाकर खुदकुशी कर रहा हूं। सुसाइड नोट में पांच