यूपी-टीईटी 2017: 15 अक्तूबर को परीक्षा, 32000 फार्म हुए निरस्त
(जी.एन.एस) ता. 29 इलाहाबाद त्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी-टीईटी 2017 के 32 हजार से अधिक आवेदन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। प्राथमिक स्तर के 14885 और उच्च प्राथमिक स्तर के 17704 कुल 32589 फार्म निरस्त हुए है। सर्वाधिक 24 हजार फार्म एक से अधिक आवेदन होने के कारण रिजेक्ट किए गए हैं।प्राथमिक स्तर की टीईटी में 14791 फार्म अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन पर