100 प्रभावशाली महिलाओं में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मां भी
(जी.एन.एस) ता. 29 पहाड़तोड़ हौसले वाले दशरथ माझी हो या बंदूक चलाने वाला बाबूमोशाय, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग के बल पर दुनिया नाम रौशन किया है और अब ऐसा ही काम उनकी मां ने भी किया।बीबीसी की ओर से जारी दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं में नवाज़ की अम्मी महरूनीसा सिद्दीकी का नाम भी शुमार है। महरूनीसा सिद्दीकी का नाम उनके उस साहस के लिए दर्ज़ हुआ है जिसके