हैदराबादः 200 निकाह कराने वाला फर्जी काजी अरेस्ट
(जी.एन.एस) ता 30 हैदराबाद हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को 200 निकाह कराने वाले एक फर्जी काजी अली अब्दुल्ला रफाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस को संदेह है कि रफाई के साथी मुंबई के चीफ काजी फरीद अहमद खान भी फर्जी तरीके से निकाह करा रहे थे। मामले में उनसे भी पूछताछ चल रही है। बता दें कि हाल ही में हैदराबाद पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था जो