सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर : आईओ ने कहा तुलसी के भाई से बरामद किया था एनएचआरसी को भेजा लेटर
उदयपुर। सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर केस में मंगलवार को मुंबई की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में अनुसंधान अधिकारी सीबीआई के इंस्पेक्टर राजीव चंडोल के बयान हुए। राजीव चंडोल ने बताया कि उन्होंने उदयपुर, भीलवाड़ा से संबंधित कई गवाहों के बयान के अलावा तुलसी के भाई पवन से वह लेटर की प्रति बरामद की थी जो उसने एनएचआरसी को भेजी थी। चंडोल ने कोर्ट को बताया कि 2010 में वह सीबीआई की एसआईटी में