धरियावाद का रेवेन्यू इंस्पेक्टर 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
उदयपुर। बांसवाड़ा की एसीबी टीम ने मंगलवार को प्रतापगढ़ के धरियावाद में कार्यवाही करते हुए वहां के गिरदावर (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) लक्ष्मीलाल प्रजापत को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरदावर परिवादी से यह राशि भूखंड के नामांतरण खुलवाने की एवज में ले रहा था। उसने इसके 20 हजार रूपए मांगे थे और 11 हजार रूपए पूर्व में ले चुका था। एसीबी डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया कि