कोलकाता में पूजा पंडाल में थाईलैंड का वाइट टेम्पल बना पूजा थीम
(जी.एन.एस) ता 30 कोलकाता कोलकाता में हो रहे दुर्गा पूजा पंडालों में थाईलैंड का वाइट टेम्पल और चेन्नई के अष्टलक्ष्मी मंदिर का प्रारुप तैयार किया गया है। देशप्रिय पार्क दुर्गा पूजा पंडाल में थाईलैंड के व्हाइट टेम्पल की एक विशाल प्रतिकृति बनाई गई है जो लोगों की भारी भीड़ का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। पूजा समिति के एक सदस्य ने बताया, हमने थाईलैंड के मुआंग चियांग राय जिले