तापसी बोलीं ‘कंगना की तरह नहीं जोर-जोर से नहीं लड़ सकती
(जी.एन.एस) ता 30 तापसी पन्नू ने माना कि कंगना रनौत के बयानों से समाज में भूचाल इसलिए आ जाता है क्योंकि लोग इस तरह की बात सुनने का आदि नहीं हैं।एक बातचीत में तापसी ने कहा कि समाज कंगना रनौत की बातों के लिए तैयार नहीं था। उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ नहीं थी था कि एक महिला खड़े होकर उन्हें इस प्रकार चुनौती देगी। जिससे सभी हिले