रूसी महिला की हिन्दू रीति से दाह संस्कार,नहीं आ पाई बेटी
(जी.एन.एस) ता. 30 रानीखेत नवरात्रि पर हैड़ाखान आश्रम चिलियानौला में जगदंबा महायज्ञ में भाग लेने आई रूसी महिला भक्त टमारा (74) पत्नी बोरिस का शुक्रवार को नगर के मुक्तिधाम श्मशान घाट में हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुरुवार को अचानक उसका निधन हो गया था। टमारा की पुत्री की इच्छानुसार अस्थि कलश रूस भेजा जाएगा।हैड़ाखान आश्रम में बुधवार को भजन-कीर्तन के दौरान टमारा उर्फ राम प्यारी (आश्रम