हक और इमान की राह पर चलने की सीख देता है मोहर्रम : वसुन्धरा राजे
(जी.एन.एस) ता. 30 जयपुर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मोहर्रम (1 अक्टूबर) पर अपने संदेश में कहा है कि मोहर्रम माह से इस्लामिक नए साल की शुरुआत होती है और यह महीना हमें मैदान-ए-कर्बला में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है। राजे ने कहा कि हक और इमान की राह पर चलते हुए दी गई हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत से हमें सीख मिलती है