दिल्ली में गडरिया धनगर समाज ने शस्त्र पूजन कर मनाया दशहरा पर्व
धनगर गडरिया धनगर समाज ने साउथ गणेश नगर शकरपुर क्षेत्र में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शिवचरण पाल ने की। इस अवसर पर गडरिया धनगर समाज के नेता नरेश कुमार पाल ने सभी को दशहरा की शुभकामना देते हो कहा की आज जरूरत है समाज के लोगों को शिक्षा, राजनीति में आगे आने की ये आज की जरुरत है। वही समाज आज तरक्की करता है जिस