फ्रांस से आएंगे 36 राफेल एयरक्राफ्ट, तैयार हो रहा अंबाला एयरबेस
(जी.एन.एस) ता 02 अंबाला भारतीय वायुसेना की मौजूदा ताकत वर्ष 2019 में दस गुना बढ़ जाएगी। फ्रांस से आने वाले 36 राफेल एयरक्राफ्ट को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में सन 2016 में ही फ्रांस और भारत के बीच डील हो चुकी है। फांस से आने वाले इजरायल टेक्नोलॉजी के 36 राफेल में से 18 एयरक्राफ्ट हसिमारा एयर स्टेशन (पश्चिम बंगाल)और 18 देश के सबसे पुराने